बांका: बुधवार अहले सुबह पुलिस ने लगातार दुसरे दिन वाहन जांच के दौरान एक कार से 473 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है।जब्त शराब की कुल मात्रा 177 लीटर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर सह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान सअनि मनोज पासवान ने देवघर चांदन मुख्य सड़क मार्ग के समीप एक कार से 177 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। सअनि मनोज पासवान ने बताया कि वे जब वाहन जांच कर रहे थे। उसी समय बेहगा पुल के पास एक कार को रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने को कोशिश करने लगा।पुलिस को संदेह होने पर उसे रोका गया। और उसकी तालाशी की गई तो शराब की बड़ी खेप मिली। फिर उसे थाना लाकर पूरी जांच करने पर उसमे 473 बोतल शराब बरामद किया गया। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया शराब तस्कर सह कार चालक की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के बाबूचक निवासी धीरज कुमार के रूप मे हुईं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि जब्त शराब के मामले में गिरफ्तार चालक और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।ज्ञात हो कि मंगलवार को भी तीन कार से 1207 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।


थानाध्यक्ष नसीम खान का कहना है कि सावन में कांवरिया के आड़ में कुछ तस्कर अधिक सक्रिय होकर शराब का कारोबार कर रहे थे। लेकिन चांदन पुलिस द्वारा इस कड़ीं नजर रखी जा रही थी। इसलिए हर वाहन की जांच कर लगातार शराब के साथ तस्करी वाला वाहन औऱ तस्कर को पकड़ा जा रहा है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...