रजौन, बांका : प्रखंड के ब्रिटिश कालीन धौनी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन परिसर पर लगातार 9वें दिन गुरुवार को भी रेल संघर्ष समिति धौनी के बैनर तले ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। वहीं इससे पूर्व विगत बुधवार को मालदा डिवीजन के डीसीएम पवन कुमार के निर्देश पर भागलपुर के कमर्शियल इंस्पेक्टर फूल कुमार धरनार्थियों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान धरना पर बैठे रेल संघर्ष समिति धौनी के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, डॉ. प्रो. लखन लाल सिंह आरोही, डॉ. प्रो. प्रताप नारायण सिंह, धनंजय चौधरी, सुरेंद्र कुमार यादव, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, राजेंद्र साह आदि ने कमर्शियल इंस्पेक्टर को अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि जब तक इस स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के ठहराव की दिशा में सार्थक पहल शुरू नहीं होगी, तब तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा। वहीं इस दौरान कमर्शियल इंस्पेक्टर फूल कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके सभी 5 सूत्री मांगों पर विचार चल रहा है। वहीं इसके पूर्व विगत सोमवार 21 अगस्त को बांका के सांसद गिरधारी यादव भी यहां पहुंचकर धरना पर बैठे ग्रामीणों को अपने स्तर से पूरी तरह साथ देने का आश्वासन दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अपने स्तर से रेलवे बोर्ड से बातचीत कर मंत्रालय को भी अवगत कराएंगे और यहां विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव के लिए पूरी कोशिश करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यहां कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर खोलने का आश्वासन लगभग मिल चुका है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पांच सूत्री मांगों में विभिन्न एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का ठहराव हमारा मुख्य मांग है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो हमें आगे गांधीगिरी को छोड़कर अन्य कड़े कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं 9वें दिन धरना के दौरान अध्यक्ष सिकंदर यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, सत्यनारायण सिंह, डॉ. प्रो. लखन लाल सिंह आरोही, कमल किशोर सिन्हा, प्रकाश कुमार पंकज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय कुमार पंडित, सुदामा सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शंकर यादव, महेंद्र यादव, विद्याधर सिंह, निरंजन सिंह, अधिवक्ता विनोद कुमार पंझा, अवधेश साह, राकेश कुमार, शंकर साह, लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रकाश कापरी सहित काफी संख्या में प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...