सड़क दुर्घटना में माँ-बेटा घायल

सड़क दुर्घटना में माँ-बेटा घायल


अशोक शास्त्री / बेतिया (प.च.)
  बेतिया - मैनाटाँड मुख्य पथ में शिवाघाट के पास मोटरसाइकिल एवं बोलेरो की टक्कर में माँ-बेटा गंभीर रुप से घायल दोनो की स्थिति चिंंताजनक।
          चनपटिया थाना क्षेत्र  के फतेहपुर निवासी सकल ठाकुर की पत्नी व पुत्र रविन्द्र ठाकुर रक्षाबंधन हेतू मोटरसाइकिल से अपने संबंध में जा रहे थे। शिवाघाट के पास तेज गति से आ रही बोलेरो से अचानक टक्कर हो गई जिससे माँ -बेटा दोनो गम्भीर से घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने घायलों की देखभाल कर रहे थे । तब तक सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पहूँच कर घायल माँ - बेटा की ईलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चनपटिया के लिए लेकर चली गई। इधर परिजनो का रो- बिलख कर बुरा हाल हो रहा है पता नही कि घायल माँ और बेटा का क्या होगा .... ?

Post a Comment

0 Comments