बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर जिले के रजौन थाना क्षेत्र के केशव वाटिका विवाह भवन बनगांव के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे कांवरियों से भरी एक ऑटो व ब्रेजा कार की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार दो महिला कांवरिये की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन महिला सहित अन्य छह लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में मरने वाले के साथ-साथ सभी जख्मी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.
मृतका की पहचान नेपाल के थापा जिला निवासी जगत बहादुर कार्की की पत्नी शारदा कार्की (55 वर्ष) एवं भागलपुर जिले के डिमहा, गोपालपुर निवासी अनंत चौधरी की वार्ड सदस्या पत्नी ममता देवी के रूप में हुई, जबकि जख्मी में भागलपुर जिले के डिमहा, गोपालपुर के मृत्युंजय कुमार चौधरी व उनकी पत्नी पुष्पा देवी के अलावे इसी परिवार के महादेव चौधरी की पत्नी चंचल देवी, मुकेश चौधरी की पत्नी ममता देवी तथा नेपाल के थापा जिले के जगत बहादुर कार्की, बैजू महतो के साथ-साथ केलाबाड़ी के अमित कुमार शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम ऑटो पर सवार होकर करीब एक दर्जन लोग बासुकीनाथ धाम से पूजा कर वापस नवगछिया जा रहे थे. इसी क्रम में रात्रि करीब 9 बजे बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव वाटिका विवाह भवन बनगांव के समीप एक अनियंत्रित तेजरफ्तार ब्रेजा कार ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे कांवरिये से भरी ऑटो बगल के खाई में जा गिरी, जबकि ब्रेजा कार भी वहीं बगल में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. वहीं ब्रेजा कार पर सवार सभी लोग मौके से भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही बनगांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और मार्मिक चित्कार व चीख पुकार से पूरा इलाका दहल गया.
घटना घटने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों सहित मौके पर रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत सिंह, एसआई गौतम कुमार सिंह, एसआई राजेंद्र प्रसाद, एएसआई अरविंद कुमार, थाना मैनेजर उदय कुमार, सिपाही मनीष कुमार, धनंजय कुमार, कुणाल पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मियों को रजौन सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को अत्यंत गंभीर स्थिति में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है, जबकि दोनों मृतका के शव को रजौन पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दी गई है.
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...