सोमवार को योगिता भयाना चांदन दुर्गामंदिर से निकालेगी पैदल न्याय मार्च

सोमवार को योगिता भयाना चांदन दुर्गामंदिर से निकालेगी पैदल न्याय मार्च

बांका: सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना एक बार फिर दुष्कर्म के आरोपी को जल्दी समुचित सजा दिलाने के लिए सोमवार को चांदन आ रही है।मानसी दुष्कर्म औऱ हत्या मामले में यह सामाजिक कार्यकर्ता दूसरी बार चांदन आ रही है। सोमवार को योगिया भयाना दुर्गामंदिर से प्रखंड कार्यालय तक न्याय यात्रा का पैदल मार्च करेगी। ज्ञात हो कि प्रखंड में मार्च 2022 को होली के दिन सात साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था।जिसकी लाश उसी दिन रात को रेलवे स्टेशन के पास एक पुलिया के नीचे बालू के नीचे से बरामद किया गया था।उसके बाद करीब एक माह तक कई तरह का आंदोलन किया जाता रहा। जिसमे पुलिस द्वारा चार आरोपी श्रीधर वर्णवाल उर्फ गोलू,अजय वर्णवाल, डोमन पासवान औऱ एक सागर सोनी पेंटर  को गिरफ्तार किया गया। साथ ही करीब एक साल बाद रेलवे के दो आरपीएफ जवान  विमल कुमार और बीरबल पार्टिदार को भी इस मामले में जेल भेजा गया था।जिसमे पूर्व के चारो आरोपी अभी भी बांका जेल में ही बंद है। इसी घटना के बाद इस मामले में चिराग पासवान,उपेंद्र कुशवाहा,पप्पू यादव, राजद की रितु जयसवाल सहित कई पार्टी नेताओं ने आकर आंदोलन में सहयोग किया था।साथ ही योगिता भयाना ने भी पटना में इस घटना की जांच की मांग के लिए धरना दिया था। इससे पूर्व भी योगिता भयाना प्रखंड मुख्यालय आकर आन्दोलन को प्रखर किया था।सोमवार को एक बार फिर न्याय यात्रा में शामिल होने की तैयारी में काफी लोगो के शामिल होने की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments