प. चम्पारण में बाढ़ का कहर

प. चम्पारण में बाढ़ का कहर

अशोक शास्त्री/ बेतिया(प.च.) जिले के सीमावर्ती देश नेपाल में हो रही भयंकर बारीश के कारण प. चम्पारण के कई एक गाँवो में बाढ़ की कहर जारी । जैसा कि दर्जनों पहाड़ी नदियों का समागम प.चम्पारण के गंडक और बुढ़ी गंडक नदी में होने की वजह से अचानक बाढ़ की स्थिति बन जाती है। जिससे प्रति वर्ष धान, गन्ना की फसल के साथ- साथ जान-माल की भारी क्षति होती रही है।
        सूत्रो अनुसार जिले के नरकटियागंज, मैनाटाँड, सिकटा और योगापट्टी के कई इलाकों में बाढ़ की पानी फैलने से दर्जनों गाँव और गांव के लोगों सहित फसल और मवेशी बाढ़ की पानी से घीर चुके है। कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो चुके है और आवागमन भी बाधित हो चुकी है । जानकारों के अनुसार अभी भी बाढ़ की पानी में बढ़ोत्तरी की  व्यक्त की जा रही है जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दहशत कायम है।


Post a Comment

0 Comments