प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद सुधांशु, परिजनों सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से किया याद

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद सुधांशु, परिजनों सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से किया याद

रजौन, बांका : लेह-लद्दाख के गलवान घाटी में अपने कर्तव्य पालन के दौरान बुरी तरह से जख्मी होकर इलाज के दौरान बलिदान होने वाले रजौन प्रखंड के सकहारा ग्राम निवासी राजेश चौधरी एवं संगीता देवी के एकलौते पुत्र शहीद सुधांशु कुमार उर्फ राहुल के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जहां गुरुवार को उनके पैतृक गांव सकहारा एवं नवादा बाजार स्थित शहीद सुधांशु स्मारक स्थल पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं गलबान घाटी में भारतीय सेना द्वारा निर्माण कराए गए शहीद सुधांशु के स्मारक स्थल का अनावरण किए जाने की खबर है। बता दें कि रजौन प्रखंड के सकहारा ग्राम निवासी अनंत कुमार चौधरी के पौत्र एवं राजेश चौधरी के इकलौते पुत्र शहीद सुधांशु कुमार उर्फ राहुल गलवान घाटी में गनर ऑपरेटर सह रॉकेट रेजिमेंट कारगिल अंतर्गत वायरलेस ऑपरेटर के पद ड्यूटी पर तैनात थे, जो विगत 21 अगस्त दिन रविवार को कर्तव्य पालन के दौरान बॉयलर फटने से बुरी तरह से झुलस गए थे, जिसे लेह-लद्दाख में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट कराया गया था, लेकिन करीब 9 दिनों तक जिंदगी का जंग लड़ते हुए 30 अगस्त दिन मंगलवार की रात्रि करीब 2 बजे उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलबान घाटी में गुरुवार को 212 रॉकेट कारगिल रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक देशमुख ने शहीद सुधांशु के स्मारक स्थल का अनवारण किया है। वहीं शहीद सुधांशु की आत्मा की शांति के लिए उनके परिजनों ने सर्वप्रथम सकहारा गांव स्थित पैतृक घर पर सत्यनारायण भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया तथा उसके बाद नवादा बाजार स्थित शहीद सुधांशु चौक स्थित स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीद सुधांशु के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शहीद सुधांशु की बहन मोनिका एवं प्राची ने आदमकद प्रतिमा के हाथों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान शहीद सुधांशु के दादा अनंत कुमार चौधरी, दादी निर्मला देवी, बड़े पिताजी पंकज कुमार उर्फ पिंकू, पिता राजेश कुमार चौधरी, माता संगीता देवी, खजूरकोरामा ग्राम निवासी समाज सेविका मधु प्रिया, पीयूष प्रियदर्शी, अमित कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में परिजन एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:के आर राव

Post a Comment

0 Comments