शिक्षा विभाग के आदेश पर रक्षाबंधन के दिन भी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक रहे उपस्थित मगर बच्चे रहे नदारद

शिक्षा विभाग के आदेश पर रक्षाबंधन के दिन भी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक रहे उपस्थित मगर बच्चे रहे नदारद

रजौन, बांका: आजादी के इतिहास में पहली बार बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के आदेश पर भाई-बहन के असीम स्नेह प्रेम व अटूट रिश्ते के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन रहने के बाद भी सरकारी विद्यालय खुले रहे। वैसे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तो शत-प्रतिशत खुले देखे गए, लेकिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या तीन अंक में कहीं भी नहीं देखा गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में भ्रमण के क्रम में बच्चों की संख्या शून्य तक पाया गया। यहां तक पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चकपरासी में विद्यालय प्रधान लता कुमारी सहित पांच शिक्षकों में से एक पुरुष शिक्षक अजीत कुमार पाठक को अपना भाई मानकर विद्यालय परिसर में ही विद्यालय प्रधान सहित चारों शिक्षिकाओं ने कलाई में राखी बांध कर रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को मनाया। वैसे प्रखंड स्तर के सभी शिक्षक संघ के नेताओं एवं शिक्षकों ने इस तुगलकी फरमान का विरोध जताते हुए सरकार एवं शिक्षा विभाग का काला कानून बताया। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग एवं सरकार का काफी तुगलकी फरमान से शिक्षक काफी मर्माहट, हताश एवं निराश हो रहे हैं। अब एक मात्र शिक्षकों के लिए संघर्ष करो या मरो को छोड़कर कुछ नहीं शेष बचा रह गया है। वैसे रक्षाबंधन पवित्र पर्व के दिन भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज को सरकार एवं विभाग के आदेश पर कर्तव्य पालन में मुस्तैद रहते हुए दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व के शुभ अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ओड़हारा पहुंचने पर वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह बनगांव के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तिलक लगाते हुए विद्यालय की महिला शिक्षकों द्वारा रक्षा सूत्र बांधते हुए मंगल कामना की गई। वहीं इस अवसर पर विद्यालय का सरकारी अवकाश रद्द करने को लेकर प्राथमिक विद्यालय चकपरासी के चार शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय के एकमात्र पुरुष शिक्षक खैरा गांव के अजीत कुमार पाठक को भाई मानकर रक्षा सूत्र बांधने की खुशी में शिक्षक वरुण सिंह बरौनी ने शिक्षक संघ के ग्रुप में फोटो शेयर करते हुए चारों शिक्षिकाओं को बधाई दी है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments