प्रेमिका की हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच

प्रेमिका की हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच

बांका: जिस प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार करने पर चांदन प्रखंड के रामपुर निवासी अजय ठाकुर द्वारा 25 जुलाई को गुजरात मे फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया था। उसी प्रेमिका डूमरथर ग्राम निवासी मनोज कापरी की 20 बर्षीय पुत्री डोली कुमारी की लाश घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर देवा स्थान के निकट झाड़ी के पास बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जाता है। लेकिन मृतिका डोली कुमारी के गले पर दाग बता रहा है कि उसे गला दबा कर या रस्सी से दबा कर मारा गया है। इसलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार  प्रखंड क्षेत्र रामपुर गांव निवासी अजय ठाकुर का इस लड़की से प्रेम कई बर्षो से चल रहा था लेकिन लड़की ने अपने माता पिता के दवाब में लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद आहत उस लड़के अजय ठाकुर ने लड़की से वीडियो कॉलिंग कर उसके सामने फांसी लगाकर 25 जुलाई को गुजरात मे आत्महत्या कर लिया था अजय ठाकुर अपने पिता का एकलौता पुत्र था। और गुजरात मे काम करता था। उसकी मौत के बाद उसकी प्रेमिका काफी आहत हो गयी थी।औऱ उसका कही भी आना जाना नही होता था। लड़की के स्वजन बताते है कि वह तीन बजे अहले घर से बाहर निकली तो वापस नही आई। सुबह कुछ लोगो ने उसकी लाश घर से आधा किलो मीटर की दूरी पर जमीन पर पड़ा पाया और घर वालो को सूचना देकर जानकारी दिया। उसके बाद घर वाले ने पुलिस को सूचना देकर लाश को थाना लाकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। लड़की के गले पर दबाने के दाग स्पष्ट था। इससे साफ जाहिर है कि उसकी हत्या कही दूसरी जगह कर लाश को यहां लाकर फेक दिया गया था।  इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि अभी तक लड़की के परिजनों द्वारा आवेदन आने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments