बांका: चांदन प्रखंड में कुछ पंचायत के योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बेलहर विधायक मनोज यादव कांवरिया पथ पहुंचे। जहां उन्होंने अबरखा सरकारी धर्मशाला की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साथ उन्होंने धर्मशाला के प्रत्येक कमरे में जाकर उसकी व्यवस्था और रखरखाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कुछ दूरी तक कांवरिया पथ का भी पैदल भ्रमण किया और बाबाधाम की ओर गुजर रहे पैदल कांवरिया से बातचीत करने के बाद स्थानीय दुकानदारों से भी बातचीत किया। अधिकतर कांवरिया ने बांका जिले की व्यवस्था की सराहना करते हुए जिलाधिकारी को इसके लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार और सीओ प्रशांत शांडिल्य,जदयू नेता अरविंद पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, मौलाना अब्बास, सतनारायण यादव,सहेंद्र दास,सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। विधायक मनोज यादव ने भी कांवरिया पथ की व्यवस्था से अपने आप को पूरी तरह संतुष्ट पाया और इसके लिए जिलाधिकारी और उनकी पूरी टीम को बधाई का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ की व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरुस्त कैसे हो इस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...