मतदाताओं को लुभाने की प्रयास ...

मतदाताओं को लुभाने की प्रयास ...

अशोक/ बेतिया (प.च.) आज सुबह " चले चलो गाँव की ओर " अभियान के तौर पर महागठबंधन यानि I.N.D.I.A. के नेताओं, कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों की एक सभा गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट व नारामठ पर हुई। सभा को डा. एन.एन. शाही, जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप सहित जाने-माने कलाकार श्रीमान मिश्रा ने संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान वक्ताओं ने एक ओर जहाँ नितिश सरकार की उपलब्धियों की बखान कर महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की बार-बार अपील करते नजर आये वही बीच-बीच में ग्रामीणों ने सरकार की कमियों की पोल खोल रहे थे। कुछ छुटभैया नेताओं ने ग्रामीणों के सवालों पर परदा डालते नजर आये। अन्त में

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक ओझा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्यवाही समाप्ति की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments