डीएन सिंह कॉलेज के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर हुई नई प्रथा की शुरुआत हरित रजौन की ओर से बांटे गए कटहल एवं आम के पौधे

डीएन सिंह कॉलेज के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर हुई नई प्रथा की शुरुआत हरित रजौन की ओर से बांटे गए कटहल एवं आम के पौधे

रजौन, बांका : स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया रजौन के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह 31 अगस्त दिन गुरुवार को सेवानिवृत हो गए हैं। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने पूर्व में तदर्थ समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप सेवानिवृत्ति के पूर्व इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह को अपना पदभार सौंप दिया है। उन्होंने अपना पदभार डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह को देने के पूर्व कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने केक काटा। केक काटने के क्रम में कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. रेनू वाला सिंह, छाया सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मालूम हो प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने डीएन सिंह कॉलेज भूसिया में कॉलेज की स्थापना 21 जुलाई 1981 में योगदान किए थे। वे सदैव अपने शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के हित में लगातार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तीन टर्म तक 17 वर्ष लगातार सीनेट सदस्य के रूप में निर्वाचित सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह का निखार पूरे भागलपुर विश्वविद्यालय में जाना जाता रहा है। कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य का दायित्व प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह को तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जयकुमार राणा ने 3 जनवरी 2018 को सौंपा था। प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने लगातार कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में 5 वर्ष 8 महीना तक सेवा दिया है। वहीं उन्होंने कॉलेज में लगातार 43 वर्ष तक अपना सेवा देकर एक अलग इतिहास रचा है। प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने अपने प्राचार्य काल में कॉलेज में पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के खुशबूदार फूलों से लेकर कई अन्य तरह के पौधे लगाए हैं, जो हर कोई कॉलेज कैंपस आने के बाद कॉलेज का दीदार करने के लिए विवश हो जाते हैं। विदाई समारोह दो चरणों में सम्पन्न हुआ, जहां प्रथम चरण भूसिया और सलखुचक में सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह और हरित रजौन के सदस्यों द्वारा 600 कटहल के पौधे का वितरण किया गया, वहीं दूसरे चरण की शुरुआत प्रभार के आदान-प्रदान के साथ हुई तथा इसके बाद सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच 100 आम के पौधे का वितरण किया। बता दें कि प्रभारी प्राचार्य के विदाई समारोह को हरित रजौन द्वारा मांगल्य सेवानिवृत्ति उत्सव के रूप में आयोजन किया गया, जहां इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी ने किया। इस दौरान हरित रजौन के सदस्य सुमित कुमार सिंह, कन्हैयालाल सिंह, प्रियरंजन कुमार, संजीव, गुड्डू, सुमन, दिलीप मंडल आदि की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्य को अंगवस्त्र, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्ति के मौके पर कॉलेज के सेवानिवृत पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर जयकुमार राणा, पूर्व टीआर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर अनिल कुमार राव, इग्नू कोऑर्डिनेटर डॉ ज्योतिष प्रसाद सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह, प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी, प्रोफेसर डॉक्टर गंगाधर सिंह आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर आभार प्रकट करते हुए सेवानिवृत होने के बाद भी कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के हित में सहयोग देते रहने की विनम्रता पूर्वक अपील की है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments