विधायक ने कहा कोई भी दोषी बचेगा नही- मनोज यादव

विधायक ने कहा कोई भी दोषी बचेगा नही- मनोज यादव

बांका: चांदन प्रखंड के चांदवारी में नदी में डूबने से युवक की मौत और इस घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा चार वाहन जलाये जाने पर  बेलहर  विधायक मनोज यादव ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मेरी शिकायत पर विभाग ध्यान देता तो गुरुवार को गहरे पानी मे डूबने से जिस युवक की मौत हुई उसे रोका जा सकता था।,उक्त कथन बेलहर विधायक मनोज यादव ने पत्रकारों को कहा। प्रखंड के चांदवारी पंचायत के राणाडीह ग्राम निवासी प्रिंस कुमार की बालू माफिया द्वारा नदी में किये गए गहरे गढ्ढे में डूबने औऱ उस घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा बालू माफिया के खिलाफ जनाक्रोश पर बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि यह घटना काफी दर्दनाक औऱ सदमे वाला है। बालू माफिया द्वारा इस प्रकार के बालू उठाव की शिकायत एक माह पूर्व ही कई दर्जन ग्रामीणों द्वारा उनके पास किया गया था। जिसे उनके  द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से शिकायत किया गया था। जिलाधिकारी ने भी खनन विभाग को उसी समय इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिस पर खनन विभाग ने भी सिर्फ आश्वासन भर देकर चुप्पी साध लिया। अगर विभाग इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करता तो आज यह दर्दनाक घटना होने से बच जाती, और एक परिवार उजड़ने से बच जाता। विधायक मनोज यादव ने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करने के लिए वे अनुशंसा करेंगे और कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। क्योंकि इसकी जानकारी पूर्व से विभाग को दी जा चुकी थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। इसलिए किसी भी रूप में यह माफी योग्य नहीं है।


Post a Comment

0 Comments