बांका: सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को न्याय यात्रा निकली गई ।इस दौरान सैकड़ो स्थानीय महिला, पुरुष,बच्चे औऱ बच्चियों ने उनके साथ इस न्याय यात्रा में शामिल होकर दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के आरोपी को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दिलाने की मांग दोहराई। ज्ञात होगी इसके पूर्व भी इस घटना के समय भी योगिता ने यहां आकर इस घटना में शामिल आरोपी को सजा दिलाने के आंदोलन को आगे बढाया था साथ ही इस आंदोलन को लेकर बिहार की राजधानी पटना में भी न्याय की गुहार लगाई थी। ज्ञात होगी पिछले वर्ष होली के दिन ही एक सात साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी जिसके पास से लगातार आंदोलन का किया जाता रहा। इसमें कई बड़े-बड़े नेता भी उपस्थित हुए थे और सभी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद न्यायिक प्रक्रिया में अभी भी यह लंबित पड़ा हुआ है। वैसे पांच आरोपी श्रीधर उर्फ वर्णवाल,अजय वर्णवाल, डोमन पासवान, सोनी पेंटर सहित आरपीएफ जवान बीरबल पाटीदार अभी भी जेल के अंदर हैं । औऱ कुछ ही दिनों में इस केश में निर्णय भी आना है। योगिता भयाना द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दुर्गा मंदिर परिसर से लेकर बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक विशाल जुलूस की शक्ल में न्याय यात्रा निकाली गई । जिसमें एक बार फिर उस दरिंदगी की याद लोगों में ताजा हो गई और लोगों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया साथ ही साथ दोषियों को अभिलंब सजा दिलाने की भी मांग की गई इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना का कहना था ऐसे दरिंदे सामाजिक नही हो सकते है इन्हें राक्षश कहना अधिक ठीक होगा इस लिए ऐसे आरोपी को फांसी से कम कोई सजा नही होनी चाहिए । औऱ फांसी होने तक यह न्याय यात्रा हर रविवार को जारी रहेगी। जिससे पूरे देश मे ऐसे बच्ची के साथ होने वाली दुष्कर्म को रोकने में बहुत हद तक मदद मिलेगी। अगर इस प्रकार की कोई घटना होती है और हम सभी मिलकर इसका विरोध और प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित रूप से न्यायालय को भी लाचार होकर जल्दी से जल्दी सजा सुननी पड़ेगी, और इस प्रकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने पर खुद इस प्रकार की घटना को रोका जा सकेगा । इसके लिए वह हमेशा तैयार बैठी हैं। कहीं भी इस प्रकार की दरिंदगी होती है तो वह पूरे ग्रामीणों को उत्साहित करते हुए आंदोलन करने को तैयार रहेगी, और आरोपी चाहे कितनो ही पहुंच वाला हो उसे सजा दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस न्याय यात्रा में पेंशनर समाज से यमुना पोद्दार,अवधेश उर्फ डब्लू पोद्दार,रंजय मालवीय,उत्तम पोद्दार,मनोज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...