सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एनएच 133 ई के निर्माण की अधिसूचना जारी होते ही सड़क किनारे अवस्थित मकान वालों की धड़कने हुई तेज

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एनएच 133 ई के निर्माण की अधिसूचना जारी होते ही सड़क किनारे अवस्थित मकान वालों की धड़कने हुई तेज

रजौन, बांका: भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 1 सितंबर 2023 की अधिसूचना जारी होते ही भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग का बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार राज्य के बांका जिले में एनएच 133 ई के तहत 11.735 किलोमीटर से 36.600 किलोमीटर भू-अर्जन कार्यालय समाहरणालय बांका के लिए अर्जन की जाने वाली संरचना सहित भूमि का संक्षिप्त विवरण जारी कर दिया गया है। भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भारत राजपत्र के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही सड़क किनारे दोनों साइड घनी आबादी वाले बड़े-बड़े मकान व बिल्डिंग आदि बनाकर रोजी रोजगार करने वाले लोगों की धड़कनें काफी तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन बाजार व किफायतपुर मौजा में मुख्य सड़क मार्ग के पश्चिम दिशा में पीडब्ल्यूडी एवं बिहार सरकार की पर्याप्त मात्रा में जमीन रहने के बाद भी रजौन बाजार, चकसफिया मोड़ से कतरिया नदी पुल तक पूरब साइड अपने निजी जमीन पर कई दशकों से घर बनाकर रह रहे एवं रोजी रोजगार करने वालों के पक्के के मकान को एनएच 133 ई के लिए चिन्हित कर दिया गया है। इसको लेकर रजौन बाजार के सड़क के पूरब साइड के लोगों ने रजौन बाजार वासी सिकंदर यादव, संजीव कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, बासुकीनाथ सिंह, रंजीत कुमार साह आदि के नेतृत्व में लगातार कई दिनों से बैठक का दौर जारी रखते हुए विगत 15 सितंबर दिन शुक्रवार को बांका समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार से भेंट कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पूर्वी क्षेत्र को बिना विश्वास में लिए हुए एनएच 133 ई के लिए पश्चिम क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बिहार सरकार की जमीन रहने के बाद भी सीधे हवाई सर्वे में खींच दिया गया है। इस कारण करीब सौ घर बेघर होकर रोड पर आ जाएगा। रजौन बाजार में पूर्वी क्षेत्र में कई ऐसे लोगों का पक्के मकान अधिग्रहण किया गया है, जिन्हें इस घर मकान के बाद अन्यत्र कहीं भी एक धुर जमीन नहीं है। डीएम को रजौन बाजार पूर्वी क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आवेदन देने के बाद शनिवार 16 सितंबर को बिहार सरकार राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन एवं राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर के एसडीओ सुधीर कुमार रजौन बाजार पहुंचकर जायजा लिया है। वहीं राष्ट्रीय उच्च पद प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन एवं एसडीओ सुधीर कुमार ने न्यू-सुपर मार्केट परिसर में रजौन बाजार पूर्वी क्षेत्र के दर्जनों बाजार वासियों से रूबरू होते हुए समस्याओं से अवगत भी हो रहे थे। रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र के जिन लोगों का आवासीय एवं व्यवसाय से सम्बंधित पक्के के मकान को अधिग्रहण किया गया है उन लोगों में से देवनंदन श्रीवास्तव, सिकंदर यादव, महादेव तिवारी, बासुकीनाथ सिंह, राजकुमार सिंह, सूर्य नारायण यादव, मनोज कुमार गुप्ता, संजीव उर्फ मंगल सिंह, न्यू-सुपर मार्केट ऑनर प्रमोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार साह, ओंकार भारती, रोहित मोदी, मुकेश गुप्ता, कुंदन गुप्ता, संजीव यादव, बबलू कुमार राव, दिलीप शाह, बंटी कुमार साह सहित काफी संख्या में रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र के पीड़ित बाजार वासी उपस्थित थे। राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ को सिकंदर यादव, देवनंदन श्रीवास्तव, महादेव तिवारी, सूर्यनारायण यादव आदि ने रजौन मौजा के नक्शे को सामने में रखते हुए जानकारी देते हुए बताया है कि रजौन में पश्चिमी छोर पर पीडब्ल्यूडी जमीन रहने एवं बिहार सरकार की पर्याप्त मात्रा में जमीन रहने के बाद भी जान-बूझकर षडयंत्र पूर्वक रजौन बाजार व किफायतपुर के पूर्वी क्षेत्र में घनी आबादी के रूप में बसे रहने के बाद भी जमीन नक्शे पर अधिग्रहण करते हुए सीधे अधिसूचना प्रकाशित कर दिया गया है। यहां तक रजौन बाजार व किफायतपुर के पूर्वी क्षेत्र के पीड़ित बाजार वासियों ने कार्यपालक अभियंता बृजनंदन एवं एसडीओ सुधीर कुमार न्यू-सुपर मार्केट से लेकर रजौन चकसफिया मोड़ एवं भूसिया मोड़ अस्पताल मोड़ से लेकर कतरिया नदी पुल तक पैदल तक ले जाकर भ्रमण करवाते हुए ऑन-द-स्पॉट दिखाया। रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र के लोगों ने कार्यपालक अभियंता एवं एसडीओ राज्य उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि हमलोगों की बात को अगर अनदेखी की गई तो हम लोग सड़क पर उतर जाएंगे। यहां तक लोगों ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करने तक की बात कही है। मालूम हो रजौन पूर्वी क्षेत्र में ही थाना स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक रजौन, यूनियन बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बिहार कोऑपरेटिव बैंक भी अधिग्रहण में शामिल है। इसको लेकर रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र के लोगों का एनएच 133 ई में जमीन अधिग्रहण होने की सूचना पर कितने लोगों का ब्लड प्रेशर, सलाइन चढ़ना प्रारंभ हो गया है, कितने लोग तो अपने घर टूटने की चिंता में खाना पीना भी त्याग दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments