राजकीय पॉलिटेक्निक बांका में ऑर्गेनाइजेशन क्लास का हुआ आयोजन, 14 सितंबर से प्रारंभ होगा सभी ब्रांच का विधिवत क्लास

राजकीय पॉलिटेक्निक बांका में ऑर्गेनाइजेशन क्लास का हुआ आयोजन, 14 सितंबर से प्रारंभ होगा सभी ब्रांच का विधिवत क्लास

रजौन, बांका : प्रखंड अंतर्गत कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक बांका में शनिवार 9 सितंबर को विभाग द्वारा एसबीटीई एकेडमिक कैलेंडर सेशन 2023 ओड सेमेस्टर - 1 के कैलेंडर के अनुसार सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं के लिए ऑर्गेनाइजेशन क्लास प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जहां सेमेस्टर - 1 के इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं इस दौरान संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार ने संस्थान के नए छात्र-छात्राओं को विविध तरह की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें यह भी एहसास दिलाया कि वे टेक्निकल स्टूडेंट ही नहीं बल्कि अन्य स्टूडेंट से अलग हैं, क्योंकि वे सभी सेलेक्टेड स्टूडेंट हैं। वहीं इस ऑर्गेनाइजेशन प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के एचओडी प्रोफेसर बीरबल कुमार रजक ने संस्थान के नए छात्र-छात्राओं को संस्थान में अनुशासन में रहने के साथ-साथ सभी सीनियरों का भी आदर करते रहने को कहा है। वहीं उन्होंने नए छात्र-छात्राओं से संस्थान के अंदर विभिन्न तरह की हो रही शुरुआती परेशानियों को भी जाना और मौके पर उसका निदान भी किया। वहीं ऑर्गेनाइजेशन क्लास के तहत सभी को सिलेबस की बेसिक जानकारी से अवगत कराते हुए एक अच्छे इंसान बनने के साथ-साथ अच्छे इंजीनियर बनने की भी सलाह दी। साथ ही साथ उन्होंने आगे बताया कि सभी ब्रांच का विधिवत क्लास आगामी 14 सितंबर दिन गुरुवार से प्रारंभ होगी। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार सहित संस्थान के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष एवं लेक्चर के साथ-साथ सभी लैब असिस्टेंट सहित अन्य कर्मी मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments