रजौन, बांका : रजौन प्रखंड स्थित ब्रिटिशकालीन धौनी रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के ठहराव आदि मांग को लेकर विगत 16 अगस्त दिन बुधवार से जारी अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम 17वें दिन 1 सितंबर दिन शुक्रवार को बांका सांसद गिरधारी यादव एवं स्थानीय पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार के संतोष जनक आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। वहीं बांका सांसद गिरधारी यादव ने धरना समाप्त करने के पूर्व अपने संबोधन में कहा कि धौनी रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ मालदा जोन के जीएम से मिलने 29 अगस्त को हावड़ा गए हुए थे, जहां प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य रूप से स्थानीय सांसद होने के नाते वे खुद उपस्थित थे। मालूम हो इसके पूर्व भी सांसद गिरधारी यादव धरना के छठे दिन विगत 21 अगस्त को धरना स्थल पर पहुंच कर रेल संघर्ष समिति के मांगों का समर्थन करने के साथ-साथ उन्हें आश्वासन देते हुए मालदा रेल डिवीजन के अधिकारियों से मिलने से संबंधित प्रस्ताव दिए थे। सांसद ने आगे कहा कि मालदा जीएम ने कंप्यूटरीकृत जेनरल व रिजर्वेशन टिकट काउंटर के साथ-साथ फिलहाल कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है, जल्द ही यहां कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर खोल दिए जाएंगे, लेकिन अगले 3 महीने के दौरान इस स्टेशन से राजस्व में वृद्धि होने की स्थिति में रेल विभाग द्वारा विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव आदि पर मांगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं धरना समाप्ति से पूर्व बांका सांसद गिरधारी यादव एवं पूर्व विधायक मनीष कुमार ने रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकंदर यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सत्यनारायण सिंह को माला पहनाकर धरना को समाप्त करवाया। वहीं सांसद गिरधारी यादव के साथ बांका से उनके जिला प्रतिनिधि बांके बिहारी 21 अगस्त के बाद पुनः 1 सितंबर शुक्रवार को भी आए हुए थे। उनके आगमन को देख रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सम्मानित किए जाने पर बांके बिहारी ने कहा हम भी आप लोगों के बीच के ही रहने वाले हैं। वहीं रेल संघर्ष समिति के सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन ने अपने संबोधन में कहा कि बांका सांसद गिरधारी यादव ने रेल संघर्ष समिति धौनी के 5 सूत्री मांगों में जो दिलचस्पी दिखाई है, वह निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में फलीभूत होकर रहेगा। वहीं धरना समाप्ति से पूर्व रेल संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने स्थानीय लोगों एवं खासकर युवा वर्गों से टिकट कटाकर यात्रा करने की अपील की है, ताकि इस स्टेशन से रेलवे को राजस्व में वृद्धि होने पर निकट भविष्य में सभी प्रकार के मेल व एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव सुनिश्चित होने के साथ-साथ इस स्टेशन को सारी सुख-सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस दौरान रेल संघर्ष समिति धौनी के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, सत्यनारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, डॉ. प्रो. प्रताप नारायण सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, मुखिया संघ प्रखंड सचिव सह ओड़हारा पंचायत के युवा मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया आनंदी सिंह, सदानंद सिंह, रजौन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह,भूपाल सिंह, भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद राव, डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, वीरेंद्र यादव, दिलीप कुमार मंडल, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार पंकज, धनंजय कुमार, धनंजय झा, अंथोनी दास, खैरा पंचायत के पूर्व सरपंच अनिल साह, पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी सहित काफी संख्या में रेल संघर्ष समिति के सदस्य के अलावे काफी संख्या में इलाके के प्रबुद्ध जन, महिला-पुरुष, नवयुवक आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...