जलजमाव की समस्या को लेकर ददरीजाला वार्ड के 2 एवं 3 के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन पंकज सिंह की रिपोर्ट

जलजमाव की समस्या को लेकर ददरीजाला वार्ड के 2 एवं 3 के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन पंकज सिंह की रिपोर्ट

संग्रामपुर (मुंगेर). ददरीजाला पंचायत के वार्ड 2 और 3 के दर्जनों  ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।ददरीजाला पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 के दर्जनों ग्रामीण प्रवेश यादव,चंदन कुमार, सत्यम मंडल,लालू साह,पुतुल देवी, सुमिया देवी,कंचन देवी,अनीता देवी एवं एक सौ से ज्यादा लोगों का हस्ताक्षर यक्त आवेदन ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।दिए आवेदन में कहा है कि ददरीजाला पंचायत के वार्ड 02 एवं 03 के बीच सड़क पर लगभग 2 वर्षों से गंदा पानी जमा है,पानी जमा रहने से मुहल्ले में डायरिया एवं डेंगू का प्रकोप आ चुका है।यातायात का एक मात्र रास्ता होने से स्कूली बच्चों को स्कुल जाना बंद हो चुका है।लगभग 100 घरों का मुख्य सड़क पर जाना अब मुश्किल हो चुका है।कोई भी वाहन भी पानी के वजह से आना नही चाहता है।ग्रामीण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की।इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जल्द ही समस्या का समा धान किया जाए गा


Post a Comment

0 Comments