बांका:हर माह अस्पताल में नोवी तिथि को होने वाले मातृत्व सुरक्षा जांच के दौरान मिलने वाली नास्ते पर बड़े पैमाने पर लूट नजर आ रही है। इस जांच के दौरान प्रत्येक महिला को 100 रुपये का नास्ता मिलने की राशि आबंटित किया जाता है। जिसमे मिठाई सहित फल इत्यादि देना है। लेकिन प्रखंड के इस स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को मात्र 20 रुपये का नास्ता उपलब्ध कराया जाता है।जिसमे दो सफेद छोटा मीठा,एक पांच का बिस्कुट औऱ एक हल्दीराम का भुजिया दिया गया है। जिसकी बाजार में कीमत सिर्फ 20 रुपया होता है। इस प्रकार प्रति महिला 80 रुपया की लूट होती है। शनिवार को इस जांच शिविर में प्रखंड में 207 जबकि सुईया में 169 महिलाओं में एचआईवी, हीमोग्लोबिन, बच्चों की धड़कन, कोरोना,औऱ यूरिन की जांच की गयी। इस संबंध में पूछने पर चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने बताया कि नास्ते की व्यवस्था बीसीएम द्वारा किया जाता है। अगर किसी प्रकार की शिकायत है तो अगली बार हम खुद निगरानी करेंगे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...