2939 लीटर शराब नष्ट

2939 लीटर शराब नष्ट

बांका:चांदन थाना परिसर के पीछे रविवार देर शाम को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में शुरू हुए शराब बिनिष्टिकरण देर रात तक चलता रहा। इसमे चांदन, कटोरिया,जयपुर,आनंदपुर,सुईया  थाने द्वारा जब्त किये गए 2554 लीटर विदेशी शराब औऱ 385 लीटर देशी महुआ शराब को नष्ट किया गया। इस अवसर पर शाम तक सभी थानों से शराब को जमा करने कांड के अनुसार मिलान करने के कारण यह कार्य शुरू किया गया। इस दौरान एक एक कर थाना के अनुसार यह कार्य समाप्त किया गया।इस अवसर पर सभी थाना के मालखाना पदाधिकारी भी उपस्थित थे। चांदन थाना के मालखाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि यहां के 18 कांडो में जब्त शराब को नष्ट किया गया।


Post a Comment

0 Comments