लोक अभियोजक के खाते से उड़ाए 6400 रुपये

लोक अभियोजक के खाते से उड़ाए 6400 रुपये

बांका: बांका व्यवहार न्यायालय के सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी पूजा भारती के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 6400 की निकासी का मामला सामने आया है इस संबंध में सहायक लोक अभियान पदाधिकारी द्वारा बांका साइबर थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें उन्होंने जानकारी दिया कि गुरुवार को 11:45 बजे उसके पति के फोन नंबर 8862813100 पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 7384988849 से फोन आया और बताया कि मैं सदर अस्पताल बांका से बोल रहा हूं। आप ने नौ फरवरी को अपनी  पत्नी  का इस अस्पताल में प्रसव कराया था। जिसके लिए नियमानुसार सरकारी अनुदान 7000 मिलने वाला है। इसलिए आप अपनी पत्नी से बात कराये और उनका मोबाइल नंबर दें। जिससे पैसा उनके खाते में भेजा जा सकें।  मैंने अपने पति के कथना अनुसार अपने मोबाइल नंबर 9934 738 542 से उस अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7384 988849 पर बात किया तो उसने मेरे फोन पर यूपीआई आईडी नंबर की मांग किया। मैंने उसकी बातों पर विश्वास कर अपना आईडी नंबर दे दिया कुछ ही देर बाद मेरे एसबीआई खाता से 6400 की निकासी हो गई। ठगी करने वाले व्यक्ति का निश्चित रूप से बांका का अस्पताल के कर्मियों से मिली भगत है। क्योंकि उन्हें हमारे प्रसव की तिथि और अन्य जानकारी पूरी तरह सही होने के कारण मैं उसके झांसी में आ गई। अतः निवेदन है कि ऐसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई किया जाए। साइबर थाना द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर अपराधी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments