सकहारा गांव में 8 महीने से जला हुआ है विद्युत ट्रांसफार्मर, विभाग के लचर व्यवस्था को देख लोगों में आक्रोश

सकहारा गांव में 8 महीने से जला हुआ है विद्युत ट्रांसफार्मर, विभाग के लचर व्यवस्था को देख लोगों में आक्रोश

रजौन, बांका : प्रखंड के सकहारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 सकहारा गांव स्थित कुर्मी टोले का 60 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से करीब 8 माह पूरे होने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाने से टोले के लोग इस भीषण उमस भरी गर्मी में जिल्लत की जिंदगी जीने को विवश हैं। वहीं विद्युत विभाग की इस लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। बता दें कि सकहारा में विद्युत सब स्टेशन रहने के बाद भी 8 महीना से नया विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने से गांव में विद्युत विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल गांव के ही 100 केवी के दूसरे विद्युत ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक तौर पर जोड़ा गया है। अधिक लोड रहने की वजह से पूरे गांव के लोगों को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा है। नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग के कनीय से लेकर वरीय अधिकारियों तक का कई बार लिखित मौखिक दरवाजा खटखटाया गया है। मंगलवार 12 सितंबर को भी विद्युत स्टेशन सकहारा पहुंचकर जले हुए 60 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की है। सकहारा विद्युत स्टेशन कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने भीषण उमस भरी गर्मी एवं ग्रामीणों की विद्युत समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है।

Post a Comment

0 Comments