बांका: जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाबूकुरा निवासी 45 बर्षीय मानिक देव किस्कू विगत डेढ़ माह से हैदराबाद में मजदूरी का काम कर रहा था। जिसकी मृत्यु हैदराबाद सब्जी मार्केट से सब्जी लाने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार देने से हो गयी। जिससे मानिकदेव किस्कू का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।मृतक मानिक देव किस्कू के पड़ोसिया साथी जो हैदराबाद में साथ में रहकर कम कर रहा था उन्होंने बताया कि हम सभी मजदूर चांदन पंचायत के ग्राम बाबूकुरा का निवासी हैं विगत डेढ़ माह से मानिक देव भी हम लोगों के साथ हैदराबाद में काम करने गया था। जहां मजदूरों का यह खाना बनाता था। शाम के वक्त हैदराबाद सब्जी मार्केट में सब्जी लाने के लिए गया था उस समय इसके साथ कोई लोग नहीं थे। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक हम लोगों को बताया गया कि किसी अज्ञात चार पहिया वाहन से ठोकर लगने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हम लोगों को कंपनी वाला मृतक का शव देकर गांव भेज दिया है।मृतक मानिक देव किस्कू का शव गुरुवार शाम गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।
मानिक देव किस्कू अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा हो गया जिसकी मलाल पूरे परिवार को खल रहा है। पत्नी दहाड़ मार मार कर रो रही है कि मेरी अब जीविका कैसे चलेगी। मां बेटी एवं पुत्र की दहाड़ को देखकर पूरे गांव गमगीन में डूब गई। अगल-बगल मातमी छा गई।
मानिक देव किस्कू अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा हो गया जिसकी मलाल पूरे परिवार को खल रहा है। पत्नी दहाड़ मार मार कर रो रही है कि मेरी अब जीविका कैसे चलेगी। मां बेटी एवं पुत्र की दहाड़ को देखकर पूरे गांव गमगीन में डूब गई। अगल-बगल मातमी छा गई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...