ओड़हारा पंचायत में दूसरे दिन भी युद्धस्तर पर चला फॉगिंग का कार्य

ओड़हारा पंचायत में दूसरे दिन भी युद्धस्तर पर चला फॉगिंग का कार्य

रजौन, बांका : डेंगू से बचाव के लिए एक तरफ जहां स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से अब तक कोई विशेष पहल शुरू नहीं की गई है, वहीं दूसरी ओर ओड़हारा पंचायत के युवा मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने अपने पंचायत में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग का कार्य मंगलवार को दूसरे दिन भी युद्धस्तर पर जारी रखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ओड़हारा पंचायत के मोहना व महादेवपुर गांव में फॉगिंग के माध्यम से दवा छिड़काव कार्य कराया गया। इस दौरान पंचायत के सरपंच कुमुद चंद्र झा समाजसेवी राम सांडिल्य, दिलीप कुमार चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बता दें कि ओड़हारा पंचायत के युवा मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णकांत सिंह व स्वच्छता कर्मियों की मदद से फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कार्य युद्धस्तर पर सोमवार से ही प्रारंभ करवा दिया है। ओड़हारा पंचायत के युवा मुखिया श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के सभी गांवों में यह कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाएगा। इधर इस संबंध में पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्य सराहनीय है विभाग द्वारा दवा उपलब्ध कराई जाएगी और आगे हर पंचायत में फॉगिंग का कार्य शुरू हो, इसके लिए विभाग भी अपने स्तर से कार्य करने के लिए पहल करेगी।

Post a Comment

0 Comments