विधायक के जनता दरबार मे समस्या का अंबार

विधायक के जनता दरबार मे समस्या का अंबार

बांका:बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा मंगलवार को चांदन प्रखंड मुख्यालय  और  धनुवसार पंचायत के सतलेटवा गांव पहुंच वहां जनता दरबार लगाकर  आम जनता की समस्या को सुनकर उसके निदान का आश्वासन दिया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।जहां पहुंचते ही विधायक का फूल माला के साथ भव्य स्वागत हुआ। विधायक मनोज यादव के जनता दरबार में सबसे अधिक नल जल की समस्या सामने आई। उसके बाद बिजली, जमीन, सड़क,सर्वे और जीविका से संबंधित समस्या भी विधायक के समक्ष रखी गई। जिसमें खराब पड़े नल जल को अभिलंब ठीक कर उसे चलाने का विधायक ने सख्त निर्देश दिया। साथी साथ बिजली की समस्या का निधान भी जल्दी से जल्दी करने के लिए विधायक द्वारा कनीय अभियंता से बात किया गया। वहीं जमीन और सड़क की समस्या का भी निदान अंचल कार्यालय द्वारा करने की बात कही गई। कुछ लोगों ने जीविका के संबंध भी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर विधायक ने जल्दी ही इस समस्या के निदान की बात कही । विधायक के साथ महागठबंधन के लगभग सभी प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जदयू दीपक भारती,अरविंद पांडेय, पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव, मनोज यादव, नंदकिशोर वर्णवाल, भैरो मरीक, सहेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि ,स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments