रजौन प्रखंड के कई गांवों में डेंगू ने दिया दस्तक इलाके में दहशत

रजौन प्रखंड के कई गांवों में डेंगू ने दिया दस्तक इलाके में दहशत

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में इन दिनों जानलेवा डेंगू ने अपना पांव पसार रखा है। प्रखंड के पुनसिया बाजार में इस भयंकर बीमारी से करीब आधे दर्जन से भी ज्यादा लोग ग्रसित बताए जा रहे हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई खबर नहीं है। इधर पुनसिया बाजार के लोगों ने बताया कि कई लोग मायागंज या फिर अन्य किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। बता दें कि पुनसिया बाजार के अलावे प्रखंड के रजौन बाजार सहित कई अन्य गांवों से भी डेंगू के मरीजों के मिलने की खबरें लगातार मिल रही है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग सहित छिड़काव का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है। इधर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र से डेंगू मरीजों की जानकारी उपलब्ध काराने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला से हुई भीसी के माध्यम से भी ऐसे संभावित मरीजों का सैंपलिंग लेने का निर्देश जारी किया गया है। संभावित मरीजों का एलाईजा टेस्ट सदर अस्पताल बांका से कराया जाएगा। वहीं प्रखंड क्षेत्र से खबर मिल रही है कि मरीजों की जानकारी लेने आशा कार्यकर्ता अब तक नहीं पहुंच रही है। इधर लगातार डेंगू बीमारी के पांव पसारने की खबर से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि डेंगू के मरीज को लिक्विड भोजन लेनी चाहिए। घर के आसपास साफ पानी जमा नहीं होने दें, घर में मच्छरदानी लगाकर सोएं।

Post a Comment

0 Comments