बांका:जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत पांडेडीह लाहाबन पक्की सड़क पर नावाडीह चांदन नदी पुल के समीप शनिवार की देर शाम पिकअप वाहन औऱ मोटर साईकिल की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रुप से जख्मी दो युवको का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात बिरनियां पंचायत के पश्चिम भेलगोरो गांव के 20 बर्षीय रामु तुरी शैलेश मरीक औऱ उत्तम तुरी एक ही मोटर साइकिल से चांदन बाजार आ रहा था। अपने गांव से बाहर निकलते ही पक्की सड़क पर एक कार का ओवर टेक करने के दौरान नावाडीह पुल के समीप सामने से आ रही एक पिकअप वाहन मोटर साइकिल की सीधी टक्कर हो गई।दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल सवार उत्तम तुरी पिकअप वाहन में फंस जाने से काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया।जबकि राकेश कुमार व रामु तुरी सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा। हालांकि इसी दौरान मृतक रामु तुरी बुरी तरह जख्मी हालत में भाग कर अपने घर चला आया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जख्मी उत्तम तुरी औऱ शैलेश मरीक को इलाज के लिए अस्पताल लाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां एके सिंहा ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया ।जबकि भाग कर घर पहुंचे जख्मी रामु तुरी को स्वजनों ने इलाज के लिए मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गया। 24 घंटे तक निजी क्लिनिक में इलाजरत रहने के बाद जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे भी देवघर रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में ही उसकी मौत हो गयी। जिसका शव सोमवार गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।युवक की मौत को लेकर ना ही देवघर में उसके परिजनों ने कोई फर्द बयान दर्ज कराया और न ही उसका पोस्टमार्टम ही कराया गया। इतना ही नहीं स्थानीय थाना को भी किसी भी प्रकार की सुचना दिये बिना एक दो पूर्व जन प्रतिनिधियों के कहने पर आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।घटना का मुख्य कारण बिना हेलमेट लापरवाही तरीके से मोटर साइकिल चलाना और ओवर टेक करना माना जा रहा है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर किसी के परिजन का आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...