दबंगों ने पुल पर बांध मवेशी , आवागमन हुआ बाधित

दबंगों ने पुल पर बांध मवेशी , आवागमन हुआ बाधित

संग्रामपुर (मुंगेर ) प्रखंड की कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बेलहरनी नदी बना पुल जो की प्रखंड की दूरी को काफी कम कर देता है | जिससे कि प्रखंड एवं खरीदारी करने वाले के लिए बाजार जाने में काफी नजदीक होता है खासकर पठन-पाठन करने की के लिए छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत महसूस होता है | वही दबंगों ने स्कूल को अपने कब्जे में लेकर दर्जनों मवेशियों को अस्थाई रूप से बांधकर आवागमन को बाधित कर रखा है | जिस की खास कर पठन-पाठन करने को लेकर जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, छोटे-छोटे बच्चे मवेशी के दर से काफी डरे एवं सह में रहते हैं कहीं कोई जानवर मार न दे | स्थानी दर्जनों ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो किसी दिन अप्रिय घटना घट सकती है , वही एक ग्रामीण ने बताया कि थाना एवं अंचल को भी इस संबंध में आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है ,
                    वही अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम ने बताया कि जल्द ही मवेशी पलकों को नोटिस देकर बुलाया जाएगा | नोटिस के बाद बाद सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी |


Post a Comment

0 Comments