स्कूल के लिए कीचड़युक्त रास्ता

स्कूल के लिए कीचड़युक्त रास्ता

बांका:कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के थोड़ी दूरी पर कटोरिया बांका पक्की सड़क किनारे अवस्थित प्राथमिक विद्यालय तुलसीवरण जाने के लिए कीचड़युक्त सड़क के कारण सभी शिक्षिका एंव छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। वैसे यह विद्यालय पक्की सड़क के किनारे होने के भी पक्की सड़क से स्कूल जाने के लिए चप्पल या जूते हाथ मे लेकर ही जाना पड़ता है।इस पर आज तक किसी पदाधिकारियो या पंचायत प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नही है। इस विद्यालय में कुल नामित 101 छात्र छात्राएं है। जबकि उन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ दो शिक्षिका जिसमे हरसुन्दरी देवी प्रभारी प्राचार्य एंव नेहा सिंह सहायक शिक्षिका है। शिक्षिका बताती है कि इस कि इस कीचड़युक्त रास्ते के कारण छोटे छोटे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। जबकि कुछ बच्चे फिसल कर गिर भी जाते है। जिससे उनका कपड़ा एंव किताब भी गंदा हो जाता है।इस रास्ते की समस्या से पदाधिकारियो को भी अवगत करा दिया गया है।अब लिखित भी दिया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments