नव प्रतिस्थापित बीसीओ ने किया पदभार ग्रहण

नव प्रतिस्थापित बीसीओ ने किया पदभार ग्रहण

रजौन, बांका : प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सैलगी सेन फुल्लीडुमर प्रखंड हो जाने की स्थिति में उनके स्थान पर नए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के रूप में सन्नी कुमार ने मंगलवार 12 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर सहकारिता डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार, रजौन प्रखंड पैक्स संघ अध्यक्ष  सह  रजौन पंचायत पैक्स अध्यक्ष बिभाष कुमार  साह, राघवेंद्र उर्फ अजीत कुमार मंडल, रामसेवक यादव, सुनील कुमार सुमन, नकुल देव साह, दिवाकर सिंह, रमन राव, सुभाष साह सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। नव प्रतिस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सन्नी कुमार ने एक दूसरे का परिचय ग्रहण किया। नव प्रतिस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने शनिवार 9 सितंबर को ही प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर योगदान ले लिया था, जबकि उन्होंने अपना पदभार 12 सितंबर दिन मंगलवार को ग्रहण किया है।

Post a Comment

0 Comments