पीरपैंती विधानसभा के प्रभारी बनने पर जदयू नेता मनोज सिंह को कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने दी बधाई

पीरपैंती विधानसभा के प्रभारी बनने पर जदयू नेता मनोज सिंह को कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने दी बधाई

रजौन, बांका: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू के वरिष्ठ नेता रजौन प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह को पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के लिए जदयू का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह इसके पूर्व राज्य परिषद सदस्य एवं कहलगांव विधानसभा के प्रभारी का दायित्व निर्वाह कर चुके हैं। मनोज सिंह का पकड़ जदयू के कार्यकर्ताओं से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ जदयू के आलाकमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अच्छा है। संगठन के मद्देनजर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पीरपैंती विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। मनोज सिंह को पीरपैंती विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, विधानसभा जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि संजय कुमार पंडित, सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर सिंह, वयोवृद्ध समाजवादी नेता सह जदयू अभिभावक सत्यनारायण सिंह, नंदलाल मंडल, उमेश उर्फ पप्पू वर्मा, राहुल कुमार चौधरी, राधे दास, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रखंड मुखिया संघ उपाध्यक्ष मनोज दास, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, नवादा-खरौनी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंह, बमबम चौधरी, पूर्व मुखिया आनंदी सिंह, पूर्व मुखिया सदानंद सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर, मोहम्मद मुस्तफा सहित जदयू के पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य आदि ने बधाई दी है।

रिपोर्ट: के आर  राव

Post a Comment

0 Comments