पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) बीते 3 अगस्त को प्रखंड के सीमा से सटे बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के गढ़ी जमुना गांव के 30 वर्षीय युवक विजय कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसको लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी। इस दौरान गढ़ी जमुआ जाने के क्रम में अंबेडकर चौक चंदनिया के समीप प्रखंड के भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। विजय कुमार के मौत पर नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने गहरी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में फिर से अपराधियों का बोलबाला हो गया हैं। पूरे बिहार में अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है। नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों से समझौता कर बिहार को आरकजता की दलदल में फंसाने का काम किया। निर्दोष लोगों को गोली मारी जा रही है। अपराधी खुलेआम घूम रही हैं। पुलिस प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे तमाशबीन बने बैठी है। मौजूदा समय में बिहार की जो स्थिति है ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। नीतीश कुमार बिहार में जो पुनः जंगल राज स्थापित करने का काम किया है। जनता उसे उखाड़ फेंकेगी। वही इस मौके पर मंडल अध्यक्ष-राकेश कुमार रौशन उर्फ बमबम, प्रमोद भगत, जय कुमार सिंह, बचनदेव सिंह, विनोद कुमार सिंह, चन्द्रशेखर कुमार सिंह, मुन्ना पंडित, राजेश कुमार, हिमांशु कुमार, बमबम कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...