रजौन, बांका : कथित जाति आधारित गणना के विरोधी भाजपा का पोल खोल अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार की संध्या करीब 6 बजे जदयू कार्यकर्ताओं ने रजौन बाजार में विशाल मशाल जुलूस निकाला। इस मशाल जुलूस के दौरान मुख्य रूप से बांका के सांसद गिरधारी यादव, पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता व समर्थक आदि उपस्थित थे। वहीं मशाल जुलूस के पूर्व सांसद गिरधारी यादव व पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी होने के साथ-साथ देश के संविधान को बदलने की राह पर चल चुकी है। संविधान बदलने की साजिश रचने वाले भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाले को जनता इस बार सबक सिखाएगी। वहीं यह मशाल जुलूस प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप अवस्थित जदयू पार्टी कार्यालय से निकलकर पूरे रजौन बाजार का भ्रमण करने के उपरांत पुरानी प्रखंड मुख्यालय भवन के समीप अवस्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल तथा प्रखंड मुख्यालय प्रवेश द्वार व न्यू मार्केट स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न तरह के लगाए जा रहे नारे से रजौन बाजार गुंजायमान हो गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र से सैंकड़ों लोग पहुंचे हुए थे। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से स्थानीय प्रशासन भी काफी अलर्ट मोड में दिखे। रजौन के सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन की निगरानी में रजौन थाना पुलिस लगातार गश्त करते दिखे। इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, सांसद प्रतिनिधि बांके बिहारी, राजेश्वर सिंह, विपिन सिंह कुशवाहा, सुजीत सिंह, अजीत राव, दक्षिणी जिला पार्षद मुकेश सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया संघ उपाध्यक्ष मनोज दास, मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह, प्रमोद सिंह वेल्डन, कौशल किशोर, राहुल कुमार चौधरी, संजय राव, अशोक यादव, अजीत कुमार राव, पूर्व मुखिया छोटेलाल सिंह, शंभु नाथ वर्मा, आनंदी सिंह, रघुवन दास, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, प्रियेश कुमार, राजेश सिंह, धनंजय चौधरी, कौशल किशोर, मुहम्मद मुज्जफर, मुहम्मद मुस्तफा, मुहम्मद इम्तियाज, पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र मंडल, जयकिशोर कुणाल, गुड्डू चौधरी, शांतस्वरूप उर्फ बाबुल चौधरी, पवन वर्मा, बमशंकर चौधरी, भारती मंडल, लखन दास, प्रकाश कुमार पंकज सहित काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता एवं समर्थक आदि उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...