डीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीएम ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रजौन, बांका : बांका डीएम अंशुल कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ओपीडी, आकस्मिक वार्ड, दवा भंडार, एक्स-रे सेंटर, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, दवा वितरण केंद्र सहित अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान प्रसव कक्ष के निरीक्षण के क्रम में माह अक्टूबर 2023 में निर्धारित लक्ष्य 475 में उपलब्धि 226 पाया है, जिसपर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक को प्रसव की उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन एक्सीडेंटल जोन होने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने डीएम से अतिरिक्त एम्बुलेंस की मांग की। इस दौरान डीएम ने जिला परिषद सदस्य के द्वारा कराए जा रहें अस्पताल का टाईलिंग एवं फ्लोरिंग के कार्य का अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जिला परिषद सदस्यों को अच्छे क्वालिटी से टाईलिंग एवं फ्लोरिंग कार्य करना सुनिश्चित करें। बंध्याकरण ऑपरेशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन का काफी कम उपलब्धि होने पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आगामी माह में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने आपातकालीन कक्ष में बने मेडीसिन रैंक का सराहना किया। अस्पताल के आकस्मिक कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष आदि जगह जहाँ दवाओं एवं सामग्रियों का उपयोग किया जाता है, ऐसे सभी स्थानों पर दवा एवं सामग्री का स्टॉक संधारित करने का निर्देश तथा प्रतिदिन उपलब्ध दवा व सामग्री की अद्यतन सूची संख्या सहित सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, रजौन मध्य जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार पासवान, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments