बांका:प्रखंड में पहला डेंगू मरीज मिलने पर जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार हो गया है। वही ग्राम ग्रामीण भी साफ सफाई के साथ किसी भी प्रकार की बुखार को लेकर अस्पताल भाग रहे है। जबकि पहला मरीज प्रखंड मुख्यालय के दुर्गामंदिर के आसपास का निवासी है पर वह दो दिन पूर्व पटना से अपने घर आया था।इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने बताया कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नही है। प्रखंड के अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए तीन स्पेशल बेड लगा दिया गया है। जिसमे मच्छददानी के साथ साथ सारी सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नही हर प्रकार की किट भी उपलब्ध करा लिया गया है। जबकि किसी भी प्रकार की दवाई के लिए किसी भी रोगी को बाजार में भटकना नहीं पड़ेगा। हमारे पास वह सारी सुविधा है जिससे बीमारी को ठीक किया जा सके। इतना ही नहीं अस्पताल में आने वाले हर बुखार वाले लोगों की डेंगू जांच की जा रही है । ताकि किसी को भी डेंगू होने पर उसे समुचित वार्ड में भर्ती कर उसका समुचित इलाज किया जा सके। इसलिए आम लोगो से भी अनुरोध है कि अगर आप को किसी भी प्रकार का बुखार हो तो कभी भी अस्पताल आकर डेंगू होने और नही होने की जांच मुफ्त में करा कर निश्चिंत हो जाय। साथ ही डेंगू से बचाव के लिए अपने घर के आसपास गंदा पानी जमा नही होने दे फ्रिज और कूलर के पानी को भी साफ रखें। साथ ही हमेशा मच्छददानी का प्रयोग करे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...