सदरे आलम " डायट " कुमारबाग का नाम किया रौशन

सदरे आलम " डायट " कुमारबाग का नाम किया रौशन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कुमारबाग प. चम्पारण (बेतिया) के सत्र 2021-2023 के प्रशिक्षु सदरे आलम, पिता सुरेश गद्दी (मुजावना, सिकटा) ने डी.एल.एड. की परीक्षा में 84.6 % अंक लाकर अपने माता-पिता सहित डायट कुमारबाग का नाम रौशन किया है। सदरे
सदरे आलम, मुजावना, सिकटा

आलम का मानना है कि इसका श्रेय माता-पिता सहित प्रचार्या मधु कुमारी एवं समस्त माननीय प्रध्यापक है। आलम कड़ी मेहनत के साथ अपने अनुभवों को "जीवन कोचिंग " बैशाखवा के माध्यम से बच्चों के बीच बाँटने का काम कर रहे है।
          सदरे आलम के शुभचिंतकों सहित डायट कुमारबाग के समस्त प्रध्यापकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments