सेविका एवं सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

सेविका एवं सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) संग्रामपुर प्रखंड के सेविका एवं सहायिका ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले इसको लेकर एक दिवसीय धरना आयोजन किया | जिसका नेतृत्व सेविका एवं सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष बबीता देवी कर रही थी | उन्होंने बताया कि हम सभी बहनों से चार घंटों के बदले 24 घंटे का काम लिया जाता है | इसको लेकर हम सभी बहने सरकार से मांग करते हैं कि हमें राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए | इसको लेकर हम सभी बहने एकजुट हैं हमारी एकता चट्टानी एकता है  , इसको लेकर धरना निरंतर जारी रहेगा यह धरना प्रदर्शन 29 तारीख से 7 तारीख तक परियोजना मुख्यालय में एवं 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जिला परियोजना मुख्यालय में अगला प्रदर्शन पटना में किया जाएगा इसको लेकर प्रखंड के सुशीला देवी , बंदना कुमारी , कल्पना कुमारी , सुजाता सिंह , सिंधु कुमारी , एवं पूनम भगत उपस्थित थीं


Post a Comment

0 Comments