पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) संग्रामपुर प्रखंड के सेविका एवं सहायिका ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले इसको लेकर एक दिवसीय धरना आयोजन किया | जिसका नेतृत्व सेविका एवं सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष बबीता देवी कर रही थी | उन्होंने बताया कि हम सभी बहनों से चार घंटों के बदले 24 घंटे का काम लिया जाता है | इसको लेकर हम सभी बहने सरकार से मांग करते हैं कि हमें राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए | इसको लेकर हम सभी बहने एकजुट हैं हमारी एकता चट्टानी एकता है , इसको लेकर धरना निरंतर जारी रहेगा यह धरना प्रदर्शन 29 तारीख से 7 तारीख तक परियोजना मुख्यालय में एवं 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक जिला परियोजना मुख्यालय में अगला प्रदर्शन पटना में किया जाएगा इसको लेकर प्रखंड के सुशीला देवी , बंदना कुमारी , कल्पना कुमारी , सुजाता सिंह , सिंधु कुमारी , एवं पूनम भगत उपस्थित थीं


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...