जमीन विवाद समाधान के लिए गए सीओ से उलझ पड़े ग्रामीण।

जमीन विवाद समाधान के लिए गए सीओ से उलझ पड़े ग्रामीण।

बांका: चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत दूसरी बार पंचायत के गरीबसार आदिवासी टोला के रास्ते को बंद करने लगातार शिकायत के बाद सीओ प्रशांत शांडिल्य पुलिस बलों के साथ गुरुवार को विवादी स्थान पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। सीओ के विवादित स्थल पर पहुंचने के वक्त भी वहां यादव समुदाय के कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से रास्ते को काटने का काम किया जा रहा था। जैसे ही सीओ ने जेसीबी को बंद करने का आदेश दिया वैसे ही यादव समुदाय से शिरोमणि यादव के नेतृत्व में कुछ  युवा ग्रामीण सीओ से उलझ पड़े। काफी देर तक पुलिस बल और सीओ और गौरीपुर पंचायत के मुखिया पति प्रमोद मंडल द्वारा लोगों को समझाने बुझाने के बाद भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वे लोग काफी उम्र हो गए। बाद में पुलिस को कड़ा रुख तैयार करना पड़ा और जेसीबी चालक को गिरफ्तार करने का डर दिखाकर काम बंद कर दिया। जिससे एक पक्ष के लोग सीओ का जमकर विरोध करने लगे। उत्तेजित ग्रामीणों को  समझाबुझा कर पूरे विवादित जमीन की नापी कराकर समुचित निर्णय कर जिसकी भी जमीन कागजात के आधार पर होगी उसे देने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर काम बंद हुआ। सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि यह जमीन पूरी तरह बिहार सरकार है और इस पर कुछ लोग फर्जी कागज तैयार कर उसे अपना बता रहे हैं। और जबरन आदिवासी गांव जाने वाले रास्ते को जेसीबी से कटकर बंद कर रहे हैं। जिससे आदिवासी को पूर्वजो से बने  गांव में जाने का कोई रास्ता नहीं बचता है। उसी का विरोध लगातार किया जा रहा था । कई साल पूर्व भी रास्ता बंद करने का प्रयास किया गया था । जिसे समझा बूझकर रोक दिया गया था। लेकिन कुछ लोगों के उकसाने के बाद एक बार फिर यादव समुदाय के लोग जबरन जमीन पर दखल देना चाहते हैं। इसलिए पूरी जमीन को कागजात के आधार पर नापी कराकर सीमांकित कर दिया जाएगा। अगर किसी का जमाबंदी चल रहा है तो उसके रद्दीकरण के लिए भी भेजा जाएगा। जिससे इसका समुचित समाधान हो सके। 


Post a Comment

0 Comments