बांका: कटोरिया चांदन पक्की सड़क पर तुर्की मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साइकिल और साइकिल सवार को धक्का मारने से तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति नाजुक देख कर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है। जहां तीनो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के मंडल टोला निवासी अनिल मंडल और बादल मंडल एक मोटर साइकिल से जबकि अवनी राउत अपनी साइकिल से पक्की सड़क किनारे से जा रहा था।तुर्की मोड़ के तीखे मोड़ पर पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया। और जब तीनो सड़क किनारे गिर कर जख्मी हालत में तड़प रहा था। उसे देख चालक वाहन लेकर भाग गया। जब कुछ लोगों ने तीनों को सड़क पर जख्मी हालत में देखा तो एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया गया । जहां से तीनों को उठाकर अस्पताल लाया गया। जिसमें अबनी रावत और अनिल मंडल को बेहोशी की हालत में इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया। साथ के साथ बदल मंडल को भी बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक बादल मंडल को छोड़कर शेष दोनों बेहोशी की हालत देवघर में ही इलाजरत हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...