शिक्षक दिवस बना आर्कषण का केन्द्र और उमड़ी जन सैलाब ....

शिक्षक दिवस बना आर्कषण का केन्द्र और उमड़ी जन सैलाब ....

अशोक शास्त्री /बेतिया (प.च।) जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बोरदवाली (सिकटा ) के एक निजी


विद्यालय परिसर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम, गीत-संगीत, नाटक, प्रहसन और भाषण से विद्यालय परिवार ने उमड़ी जन सैलाब व भारी भीड़ की मंनोरंजन के साथ मन को मोह लिया।
          यह कार्यक्रम * आईकोनिक इन्टरनेशनल स्कूल * छरदवाली के परिसर में आयोजित हुई। जिसका विधिवत उद्घाटन एम.एल.सी. अफाक अहमद ने किया। आयोजक द्वारा सभी सम्मानित आगन्तुकों को गुलदस्ता देकर स्वागत और शाँल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
                         कार्यक्रम में पहूंचे ग्रामीणों सहित छात्रों व अभिभावकों की भयंकर भीड़ को संबोधन के दौरान  अफाक अहमद ने आयोजक शेख मुमताज की प्रशंसा के साथ साथ कहा कि आज सड़क, बिजली, सिचाई की जगह आज सबसे ज्यादा जरूरी है .... शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपना किमती मत देना होगा। गाँव पढ़ेगा, तभी आगे बढ़ेगा और हम सभी की रोटी व रोजी की व्यवस्था होगी और हम सबो की विकास होगी। 
         कार्यक्रम को कई गणमान्य लोगों ने संबोधित करते हुए आयोजक की सराहना के साथ बधाई भी दिया अन्त में विद्यालय के शिक्षक इरफान खान ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments