आंगनबाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

आंगनबाड़ी केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

बांका:चांदन प्रखंडके सिलजोरी पंचायत अंतर्गत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र धरवाटील्हा का बुधवार को प्रमुख रवीश कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य,पीओ नरेश कुमार ,सीडीपीओ वंदना दास, सिलजोरी पंचायत के मुखिया गुलटन रजक सुमन सिंह


भी उपस्थित थे।प्रमुख रवीश कुमार ने कहा कि नये आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से अब  बच्चों को  यहां आने जाने में कोई परेशानी नही होगी। साथ ही इस केंद्र पर पढ़ने और खेलने में सुविधा है। काफी दिनों से इस वार्ड में आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग पूरा कर दिया गया है। मौके पर रोहित कुमार,संजय,यादव,राजेंद्र वर्मा,शशि यादव,भीमाधर यादव,बंसी यादव,सीताराम यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments