आर्केस्ट्रा संचालकों की अब खैर नहींं ...

आर्केस्ट्रा संचालकों की अब खैर नहींं ...


अशोक शास्त्री / बेतिया (प.च.)
आर्केस्ट्रा संचालकोंं की मनमानी और लड़कियों को लाकर प.चम्पारण सहित बिहार में नचाना तथा उनका शोषण करना अब मंहगा पड़ सकता है।
            आज अहले सुबह जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के घोघा चौक, बैशाखवा चौक व शान्ति चौक स्थित आर्केस्ट्रा संचालको के कार्यालय सह कर्मियों के आवास पर " मानव तस्करी रोधी ईकाई " क्षेत्रक मुख्यालय, बेतिया और एस.एस.बी 47 वी वाहिनी, रक्सौल के धावा दल द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आवासीय कक्ष सहित आस-पास के परिसर की गहन जाँच-पड़ताल की गई। 
            धावादल का नेतृत्व कर रहे इन्सपेक्टर मनोज कु. शर्मा ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र में संचालित आर्केस्टा संंचालकों  की मनमानी, काम करनेवाली नाबालिग लड़कियों का शोषण की शिकायत को लेकर छापेमारी की जा रही है।
     इसी क्रम में बैशाखवा चौक स्थित न्यू राज ढोल-ताशा पार्टी के मालिक मास्टर मंजूर आलम के आवास पर धावा दल ने छापेमारी के दौरान गहन पूछताछ की और मंजूर आलम सहित आर्केस्ट्रा में काम करनेवाली एक लड़की को गिरफ्तार कर साथ ले गई । जिसकी चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और आर्केस्ट्रा मालिकों मे हड़कप मच गई। गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजरुप राय अपने दल-बल के साथ छापेमारी में शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments