पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था काफी लचर हो गई है . यह कर्म लगभग एक सप्ताह से चला आ रहा है | बिजली आपूर्ति की को व्यवस्था का यह आलम है कि हल्की बारिश एवं हवा से क्षेत्र में 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल हो जाती है | जिससे आम लोगों एवं छोटे-छोटे बच्चों को उमेश भरी गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है , बिजली बाधित होने के कारण छात्र-छात्राओं के पढ़ाई मैं बाधा उत्पन्न होती है | वही बिजली के बगैर जल मीनार से जल आपूर्ति काफी प्रभावित हो जाती है एवं पेयजल के लिए हाहाकार मच जाता है | स्थानीय ग्रामीण दिलीप शर्मा एवं अरविंद शर्मा ने बताया कि कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पावर सब स्टेशन होने के बावजूद भी बिजली सही तरीके से नहीं विभागीय कर्मचारी मुहैया करा पाते हैं | वही बिहार सरकार सत प्रतिशत उपभोक्ताओं को बिजली मिलने का दावा करती है | उपभोक्ताओं ने यहां तक बताया कि नए मीटर लगने से बिजली बिल खर्च के अनुपात से कई गुना बिल अधिक भरना पड़ता है , जिससे हम उपभोक्ताओं को जेव पर भारी पड़ता है |

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...