किसानों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण

किसानों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण

बांका: चांदन पंचायत भवन में रविवार को मुखिया अनिल कुमार और सचिव जलछाजन ललन शर्मा और वार्ड सात के वार्ड सदस्य तरुण कुमार दुबे द्वारा प्रधानमंत्री सिचाई सह भूमि संरक्षण योजना अंतर्गत किसानों को टू इन वन स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित 22 किसानों को 4480 रु की लागत वाली स्प्रे मशीन 80 प्रतिशत अनुदान के साथ सिर्फ 900 रुपये में उपलब्ध कराया गया। जबकि एससी एसटी वाले को 90 प्रतिशत का अनुदान पर उपलब्ध है। इस प्रखंड में चांदन, कोरिया,बिरनिया और सिलजोरी में जलछाजन के अंतर्गत रहने वाले किसान को यह सुविधा मिलनी है। जिसमे चांदन में यह वितरण सबसे पहले शुरू कर किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। इसमें कुल 102 किसानों को यह लाभ देना है। इसके लिए हर वार्ड से वार्ड सदस्य द्वारा गरीब एंव खेती करने वाले किसानों की सूची देने को कहा गया है। इस पहले दिन रविवार को स्प्रे मशीन को पाने वाले में मुख्य रूप से डूमरथर गांव अनिल कापरी,पलटू कापरी,    गंगाधर कापरी, मणिकांत भारती,कामदेव कापरी सहित अनिल कुमार द्विवेदी शामील थे।




Post a Comment

0 Comments