बांका:शनिवार की रात चोरों ने एक बार फिर एक ही जगह से दो समरसेबुल पम्प की चोरी कर लिया है। यह चोरी उस जगह पर हुई है जहां पक्की सड़क पर रात भर पुलिस गस्ती का दावा करती है।बताया जाता है कि चांदन देवघर पक्की सड़क किनारे पारडीह निवासी प्रभाकर चौधरी के घर के बाहर से चोरों ने पटवन के लिए लगाया गया समरसेबुल पम्प की चोरी कर लिया।थाने में दिए आवेदन में पीड़ित प्रभाकर चौधरी का आरोप है कि 12 सितंबर को उसी समरसेबुल को ठीक कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय के वार्ड 10 निवासी अकबर अंसारी और सामिद अंसारी को बुलाया गया था।उसके द्वारा मशीन घर और मशीन को ठीक कर दिया गया था।इससे साफ जाहिर है कि इन दोनो द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने पहले मशीन घर का ताला तोड़ कर वहां से स्टार्टर को पूरी तरह बंद किया फिर वही से गेता निकाल कर मशीन को निकाला गया। उसी के घर के बगल में प्राथमिक विद्यालय पारडीह से भी स्कूल में लगा समरसेबुल की चोरी कर लिया। इसकी भी लिखित शिकायत प्रभारी प्राचार्य अखिल कुमार ने थाने में दे दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि दोनों का मामला दर्ज कर लिया गया है।और गंभीरता से जांच के साथ समरसेबुल की खोज भी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड में लगातार चोरी की घटना बढ़ने के बाद कुछ वार्डो में लोग स्वंय पहरा दे कर अपनी सुरक्षा कर रहे है। जबकि अभी भी कुछ जगहों पर पहरा देने में लोग आनाकानी कर रहे है। लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नही कर रही है।वही पुलिस का वाहन भी पक्की सड़क पर शराब,औऱ बालू सहित वसूली कार्य मे व्यस्त रहती है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...