आयुष्मान कार्ड के नाम पर टी हजार की ठगी,पुलिस के दबाब में लौटायी राशि

आयुष्मान कार्ड के नाम पर टी हजार की ठगी,पुलिस के दबाब में लौटायी राशि

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय  स्थित एक कामन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याण पुर पंचायत के मुर्गातरी गांव के कैलाश रजक से कामन सर्विस सेंटर के संचालक बिरनियां पंचायत के जमनी गांव के विनोद कुमार चौधरी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर तीन हजार रुपया ठग लिया।और फर्जी तरीका से आयुष्मान कार्ड बनाकर उसे दे दिया।फर्जी आयुष्मान कार्ड का भंडा फोड़ उस वक्त हो गया।जब बीमार बच्चे का इलाज कराने के दौरान देवघर में एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक द्वारा आयुष्मान कार्ड को फर्जी बताया गया।आननफानन में पिड़ित  कैलाश रजक व उसके दामाद कामन सर्विस सेंटर के संचालक विनोद कुमार के पास आया औऱ फर्जी कार्ड बनाने की बात बता कर रुपया वापस मांगने लगा। पैसा मांगने की बात पर उक्त संचालक ने दोनों के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर भगा दिया। पैसा नही मिलने औऱ फर्जी कार्ड बनाने की शिकायत लेकर पीड़ित कैलाश रजक ने थाना में लिखित आवेदन देकर कारर्वाई करने की मांग किया।प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्वारा  आवेदन आने पर त्वरित कारर्वाई कर संचालक को डांट फटकार लगाये जाने पर अपना गलती स्वीकार किया और ली गई गई पैसे को लौटा दिया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां एके सिंहा ने बताया सीएचसी में आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है। इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। फिर भी लोग दलाल औऱ सेंटर संचालक के फर्जी लूट के शिकार हो रहे है।

Post a Comment

0 Comments