बांका:बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा अपने अन्य जदयू समर्थकों के साथ देर शाम चांदन प्रखंड मुख्यालय से बाजार होते हुए गांधी चौक तक मशाल जुलूस का का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जदयू समर्थक भी उपस्थित थे। यह मसाल जुलूस बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित मतगणना कराने और केंद्र सरकार सहित प्रदेश भाजपा के द्वारा उसका खुलेआम विरोध करने को लेकर किया गया। उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए मनोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सदा ही दलित और पिछड़ों का अपमान करते आई है ,और सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ा कर राजनीति करना चाहती है। जो अब संभव नहीं है। अब बिहार में जाति आधारित मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है । जब भाजपा सरकार में थी तो इसका समर्थन किया था । लेकिन सरकार से अलग होते ही पुरजोर तरीके से इसका विरोध किया गया ।इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी दलित विरोधी है और वह सिर्फ कुछ गिने चुने परिवार को ही लाभ दिलाना चाहती है। जाति आधारित मतगणना को रोकने के लिए उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय तक भाजपा चली गई। लेकिन उन्हें कहीं भी लाभ नहीं मिला और उल्टे नीतीश कुमार को इस जनगणना के लिए धन्यवाद दिया गया। इस विशाल मसाल जुलूस में प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक भारती, अरविंद पांडेय प्रमुख रवीश कुमार, मनोज कुमार पैक्स अध्यक्ष,सहेंद्र दास,मौलाना अब्बास,सत्तन यादव,तारणी यादव, सहित बड़ी संख्या में जदयू और विधायक समर्थक उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...