रास्ता बंद होने से गरीबसार में तनाव

रास्ता बंद होने से गरीबसार में तनाव

बांका:चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत अंतर्गत एक बार फिर रास्ता बंद करने का विवाद थाना तक पहुंच गया है। इससे गांव में दो पक्षों के बीच काफी तनाव उत्पन्न हो गई है। अगर इस पर अभिलंब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत बड़ी घटना होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार कोरिया पंचायत के गरीबसार आदिवासी टोला के रास्ते को यादव समुदाय के दशरथ यादव, सोना यादव सहित अन्य ने मिलकर  बंद कर दिया है  जिससे आदिवासी गरीब मजदूर का कहना है कि उस रास्ते के अलावे उनके पास कोई रास्ता नहीं है। वह पूर्वजों से ही 30 फीट लंबे नाले के ऊपरी हिस्से से अपने गांव का आना-जाना करते थे। लेकिन दशरथ यादव एंव अन्य ने मिलकर उस नाले को बंद कर उस पर कब्जा कर लिया है। और अब उस पर घेराबंदी करते हुए उन लोगों के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है। जिससे उन्हें गांव में जाने के लिए अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक की पैदल जाना भी गांव में मुश्किल हो गया है। इसके दो साल पूर्व भी  एक बार इस प्रकार की घटना हुई थी। जिस पर सीओ और थानाध्यक्ष की पहल पर उस रास्ते को खोला गया था। साथ ही साथ लिखित आश्वासन लिया गया था कि अब इस प्रकार की कोई घटना नहीं होगी औऱ रास्ते को बंद नही किया जाएगा। लेकिन एक सप्ताह पूर्व षड्यंत्र रचते हुए उस रास्ते को फिर से बंद कर दिया गया। करीब तीन दर्जन ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर सीओ और थानाध्यक्ष को प्रेषित किया है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य और थानाध्यक्ष नसीम खान का कहना है कि  हमलोग मिलकर फिर उस गांव में जाएंगे और उसे रास्ते के निदान का उपाय कर देंगे। ताकि गांव में शांति बनी रहे। आवेदन देने वाले में छोटू मांझी, विदेशी मांझी, महेंद्र मांझी, सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments