बांका:चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के नाड़ी जमदाहा गांव में एक युवक की मौत गरीबी और झोलाछाप चिकित्सक के कारण हो गयी है। जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार उक्त मृतक गिरिधारी राय के पैर में काफी दिनों से एक गहरा जख्म था। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। लेकिन अस्पताल में दवा की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण उसे देवघर रेफर कर दिया गया था। लेकिन ग़रीबी के कारण वह न तो देवघर जा सका और न ही किसी प्राइवेट चिकित्सक से बेहतर इलाज ही सका। थकहार कर उसने बगल के एक झोलाछाप चिकित्सक से अपना इलाज शुरू करा दिया।जहां दवा के उल्टा प्रभाव हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। उस झोलाछाप चिकित्सक ने अपना नाम नही बताने का स्वजनों पर दबाब बना रखा है। जबकि चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने बताया कि उसे समुचित दवा दिया गया था।फिर भी उसको जांच और बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।जहां वह गया नही और फिर अस्पताल भी नही आया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...