बांका में पेड़ से लटकती मिली गैरेज संचालक की लाश,

बांका में पेड़ से लटकती मिली गैरेज संचालक की लाश,

बांका : जिले के कटोरिया  नगर पंचायत  अंतर्गत  देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग  स्थित संत मेरी स्कूल के पीछे फुलवारी बगीचा से पुलिस ने आम के पेड़ में रस्सी से लटकते  शव को बरामद किया। शव की पहचान  कटोरिया नगर पंचायत के  वार्ड नंबर सात राजवाड़ा गांव निवासी लक्षु शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र विष्णु शर्मा के रूप में की गई। 
मृतक युवक का संत मेरी स्कूल के सामने  विष्णु मोटर गैरेज  में काम  करता था।  वह उसका खुद का गैरेज था । शव को उतारते वक्त उनके  पॉकेट से मोबाइल निकला जो किसी का काॅल बज रहा था।उसे पुलिस ने बरामद किया। मृतक चार भाई में से सबसे बड़ा भाई था। घटना को लेकर मृतक का पिता लक्षु शर्मा मां बीना देवी भाई मुन्ना शर्मा मनीष शर्मा मनु शर्मा आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा है।घटना की जानकारी तब मिला जब आसपास के ग्रामीण महिला शनिवार सुबह पूजा करने  के लिए  बगल की एक मंदिर की ओर जा रही थी तभी मंदिर के बगल में एक आम का पेड़ में लटकता शव को देख लोगो ने हल्ला करना शुरू किया धीरे-धीरे ग्रामीण इकठ्ठा होते गये और घटना की खबर इलाके में आग की तरफ फैल गई। मौके पर कटोरिया पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार थाना अध्यक्ष महेश्वर राय पुनी महेश झा सुभाष पासवान महेंद्र राम मैं सबको घटना स्थल से उठाकर थाना परिषद लाया जहां कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। मृतक के पिता लक्षु शर्मा ने बताया बीते दिन शुक्रवार शाम 8 बजे जब वह अपने घर राजवाड़ा खाना खाने नहीं आने पर उनके मोबाइल पर 9 बजे फोन लगाए रिसीव नहीं करने पर खाना लेकर गैरेज पहुंचा गैरेज में मौजुद दुसरा पुत्र से पूछने के बाद पता चला वह शाम 5 बजे से ही गैरेज से निकला है । 

रात भर खोज बीन करने के बाद पता नहीं चला शनिवार सुबह 5 बजे पुत्र मुन्ना शर्मा द्वारा कटोरिया थाना में लापता होने की आवेदन दिया था। बाद में पता चला कि मेरा पुत्र  एक आम के पेड़ से फांसी पर लटका हुआ शब मिला। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनो द्वारा थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया था।

Post a Comment

0 Comments